proverb
stringlengths
6
42
meaning
stringlengths
4
103
अंधे की आरसी
किसी मूर्ख को कोई उत्तम चीज देना जिसका उपयोग वह न जानता हो।
धूप में बाल सफेद नहीं करना
अनुभव होना/सांसारिक अनुभव होना
वार खाली जाना
हमला कारगर न होना तथा चाल नाकाम हो जाना।
दाँत दिखाना
खीस काढ़ना।
मौत बुलाना
जानबूझकर खतरनाक कार्य करना।
अपनी खिचड़ी अलग पकाना
सबसे अलग रहना।
आ निकलना
अचानक आ जाना।
करवट न लेना
ख़बर ना लेना।
नाकों चने चबवाना
तंग करना व बहुत परेशान करना।
आम के आम गुठलियों के दाम
दोहरा लाभ प्राप्त होना।
जी छोटा करना
हृदय का उत्साह कम होना।
आँखें फेरना
पूर्ववत् स्नेह और कृपा न करना।
पाँव भारी होना
गर्भवती होना
खम ठोकना/बजाना/मारना
लड़ने के लिए ताल ठोकना/ललकारना।
आँखें थकना
प्रतीक्षा में निराश होना।
दाई से पेट छिपाना
जानने वाले से भेद छिपाना
उलटे मुँह गिरना
दूसरे की हानि करने के प्रयत्न में अपनी हानि कर लेना।
कुआँ पर से प्यासा आना
कार्य सिद्धि की जगह से निराश लौटना।
धूल में मिलना
नष्ट करना।
तोबा करना
भविष्य में किसी काम को न करने की प्रतिज्ञा करना
खून खौलना
जोश में आना
तेल निकालना
खूब कस कर काम लेना
मजा किरकिरा होना
आनंद में विघ्न पड़ना।
किस्सा तह करना
बात ख़त्म करना या झगड़ा ख़त्म करना।
ठंडी आहें भरना
दुखभरी साँस लेना
आँखों में गड़ना
किसी वस्तु को पाने की उत्कट लालसा।
आकाश-पाताल एक करना
अत्यधिक प्रयत्न अथवा परिश्रम करना।
सुनी अनसुनी करना
ध्यान न देना
आँखें आना
आँख में एक प्रकार की बीमारी होना।
दिल के अरमान निकलना
इच्छा पूरी होना
मिट्टी का माधो
बहुत ही मुर्ख होना।
ऐरा-गैरा पंच कल्यानी
ऐरा-गैरा आदमी, कोई नगण्य जन/व्यक्ति।
ताक में रहना
मौका देखते रहना
बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद
किसी मूर्ख को गुण की परख न होना या अज्ञानी को किसी के महत्व का पता न होना।
गाँठ पड़ना
आपस में मनमुटाव होना, आपस के सम्बन्ध में भेद पड़ना।
मुँहतोड़ जबाब देना
किसी अन्याय, जुर्म, या गलत काम करने वाले को उसकी ही भाषा में करारा जवाब देना।
कुत्ता काटना
पागल होना, बेवकूफ होना, कुछ लेना न देना, कुछ प्रयोजन न रखना।
दिमाग खाना/खाली करना
मगजपची या बकवास करना
गजब ढाना
जुल्म करना, भारी अनर्थ करना, कमाल करना।
पैर पकड़ना
क्षमा चाहना
गुजर जाना
मर जाना
काठ में पाँव देना
आने जाने से रोकना।
कलेजा निकालकर रख देना
सर्वस्व दे देना।
दाल न गलना
सफल न होना
अमल पानी करना
भांग या अफ़ीम आदि को पानी में घोलकर पीना या नशे की चीज़ें समय पर पीना।
आवे का आवा बिगड़ना
पुरे परिवार या समूह आदि का किसी बुराई में समान रूप से लिप्त होना।
मस्तक ऊँचा करना
मान या प्रतिष्ठा बढ़ाना।
बुरा मानना
नाराज होना
सिर पर भूत सवार होना
एक ही रट लगाना, एक ही धुन सवार होना।
पर्दाफाश करना
भेद खोलना
किल्ली घुमाना
कोई तरकीब लगाना।
ढोल की पोल
खोखलापन / बाहर से देखने में अच्छा, किन्तु अन्दर से खराब होना
पानी-पानी होना
अधिक लज्जित होना
सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाना
बहुत डर जाना
गोटी जमाना, बैठाना
युक्ति लगाना, जुगाड़ करना।
टाँग अड़ाना
अड़चन डालना
खरी खरी खोटी-सुनाना
साफ दो टूक बात कहना, अप्रिय सत्य कहना, भला-बुरा कहना।
धुन का पक्का
लगन से काम करने वाला
हाथ पैर मारना
बहुत प्रयास करना
बेड़ा गर्क करना
नष्ट करना
सूरज को दीपक दिखाना
जो स्वयं प्रसिद्ध या श्रेष्ठ हो उसके विषय में कुछ कहना
दायें-बायें देखना
सावधान होना
खोपड़ी खुजलाना
पिटने को जी चाहना।
कहकहे लगाना
जोर से हँसना, अट्टहास करना।
बात बनाना
झूठ बोलना
आग उगलना
कड़वी बातें कहना।
कलेजा थामना
दुःख सहने के लिये जी कड़ा करना।
नाक पर मक्खी न बैठने देना
अपने ऊपर किसी भी प्रकार का आक्षेप न लगने देना
आँख उठाना
हानि पहुँचाने की दृष्टि से देखना
दूध के दाँत न टूटना
ज्ञानहीन या अनुभवहीन होना
कोख खुलना
बच्चा पैदा होना, बंध्यापन दूर होना।
पट्टी पढ़ाना
बुरी राय देना
आँतें गले में आना
बहुत परेशान करना।
धतूरा खाए फिरना
उन्मत्त होना
खोटा खाना
बेईमानी की कमाई खाना।
गरज का बावला
अपनी गरज निकालने के लिए सब कुछ करने को तैयार।
ओंठ मलना
खराब बात कहने वालों को दण्ड देना।
दाँत खट्टे करना
पस्त करना।
हाथ काट के देना
लिखकर दे देना
घर उजड़ना
बर्बाद होना।
जहर का घूँट पीना
कड़वी बात सुनकर चुप रह जाना।
मुँह मोड़ना
तिरस्कार करना।
अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरना
हर समय वेबकूफी का काम करना
धब्बा लगना
कलंकित करना
पर्दाफाश होना
भेद खुलना
अंगारे फाँकना
असह्य फल देने वाला काम करना।
ढल जाना
कमजोर हो जाना / वृद्धावस्था की ओर जाना
रोशनी डालना
सपष्टीकरण देना।
एक ही नौका में सवार होना
समान परिस्थिति में होना।
आँख चमकाना
आँखों से संकेत करना।
धूल छानना
व्यर्थ घूमना फिरना।
नसीब फूटना
भाग्य का प्रतिकूल होना
ओढ़ना उतारना
अपमानित करना।
घर पर गंगा आना
बिना मेहनत के काम पूरा हो जाना।
झाड़ू मारना
निरादर करना
घर उठना
घर पर तबाही आना, घर खाली करके अन्यत्र चला जाना।
धूल फाँकना
मारा-मारा फिरना
दाँतों से हाथ काटना
पश्चाताप करना।
पीठ ठोंकना
शाबाशी देना
अंधे के आगे रोना
निष्ठुर के आगे अपना दुःखड़ा रोना।।