audio
audioduration (s)
1.08
15.9
text
stringlengths
4
117
speaker_id
int64
34
34
फ़िर टुल्लु ने दरवाज़े को थोड़ा सा और
34
दस मिनट बाद भेड़िया बोला
34
तुम लोग कितने अच्छे हो कितने दयालु हो
34
अपनी अगली टाँगें भी सेक लूँगा
34
मैं खरगोशों को हाथ नहीं लगाता
34
अब स़िर्फ भेड़िए का मुँह घर से बाहर था
34
दस मिनट के बाद भेड़िया बोला
34
ओह कितना आराम मिल रहा है बस मेरी नाक को ठंड लग रही है प्
34
यारे दोस्तों दरवाज़ा थोड़ा सा और खोल दो
34
ठीक है टुल्लु ने कहा
34
तुम अपनी नाक भी गरम कर लो
34
भेड़िया पूरी तरह से घर में घुस आया मुड़ा और खरगोशों पर लपका
34
अईयईयई भेड़िया चीखा और बाहर भागा
34
मैं वापस आऊँगा जातेजाते वह चिल्लाया
34
और तुम्हें चीरफाड़ कर कच्चा खा जाऊँगा
34
चलो सीढ़ी बनाओ एक और भेड़िए ने कहा
34
अभी पकड़ते हैं उनको
34
जला हुआ भेड़िया सबसे नीचे था जैसे ही सीढ़ी छत तक पहुँचने लगी
34
डर के मारे जले हुए भेड़िए की जान निकल गई
34
नहीं नहीं मत फेंको वह चीखा और वहाँ से भागा
34
लँगड़ाते बड़बड़ाते वे चले गए और लौट कर कभी नहीं आए
34
टुल्लु और बुल्लु नीचे आए
34
क्या सोचते हो मुन्ने राजा तुम क्या सोचते हो
34
कभीकभी मैं सोचता हूँ कि बादल क्यों गरजते हैं
34
तो तुम इस सोच में डूबे रहते हो
34
अच्छा तुम बताओ
34
क्या लगता है तुम्हें बादल क्यों गरजते हैं
34
मुझे लगता है मुझे लगता है
34
बताओ भी न मुन्ने राजा क्या लगता है तुम्हें
34
मुझे लगता है कि आकाश में एक बड़ा दानव शायद कुंभकर्ण सोया हुआ है
34
बारिश की मूसलाधार बूँदें जब उस पर ज़ोरज़ोर से पड़ती हैं
34
और उसे गहरी नींद से झकझोर कर उठा देती हैं
34
तब वह गुस्से में आँखों से अंगारे उगलता हुआ उठता है
34
पैरों को ज़ोरज़ोर से पटकते हुए शेर जैसी दहाड़ मारता है
34
दीदी क्या उसकी अम्मी उसकी पिटाई नहीं करतीं
34
मेरे हिसाब से तो बादल तभी गरजते हैं
34
जब कुंभकर्ण दहाड़ता है
34
वही कुंभकर्ण जो स़िर्फ सोना चाहता है
34
और बारिश उसकी नींद में बाधा डालती है
34
अपनी मोटी मोटी किताबों में
34
पहले तुम बताओ मुन्ना
34
तुम क्या सोचते हो
34
मैं सोचता हूँ मैं सोचता हूँ
34
बोलो न मुन्ना क्या सोचा तुमने
34
दीदी ऐसा भी तो हो सकता है कि
34
आकाश में मोटर साइकिल चालकों का एक गुट है
34
वह काले जैकट स्टील से सजे जूते
34
और सिनेमा के हीरो की तरह काले चश्मे पहने
34
बारिश में मोटर साइकिल की दौड़ लगाते हैं
34
जब वह अपनी मोटर साइकिल पर चढ़ कर
34
अपनी मोटर को झटके से शुरू करते हैं
34
और फिर बिजली गिरती है
34
और जब यही चालक अपनी मोटर साइकिल
34
घर्रघर्र करके चलाते हैं
34
तभी बादलों से गड़गड़ाहट की आवाज़ आती है
34
अरे हाँ समझदार तो तुम हो ही
34
और शायद ठीक भी
34
पर किताबों से तो मैंने कुछ और ही सीखा है
34
क्या सीखा है दीदी बताओ तो
34
मुन्ना पहले तुम बताओ तुम क्या सोचते हो
34
मुझे लगता है कि
34
आसमान में रहने वाली
34
बूढ़ी दादी के पोतापोती
34
जब बारिश के समय
34
घर में रहकर बेचैन हो जाते हैं
34
और ज़िद पर उतर आते हैं
34
तब भी बूढ़ी दादी
34
उन्हें बाहर जाने की इजाज़त नहीं देती है
34
तब वह चौपड़ और बड़ासा पासा निकालती है
34
भूल जाते हैं कि वह कभी ऊबे भी थे
34
मुझे लगता है कि जब वह बड़ासा पासा
34
आसमान में ज़ोरों से लुढ़कता है
34
तब जो आवाज़ होती है
34
उसी को बादलों की गड़गड़ाहट कहते हैं
34
कैसा लगा दीदी ठीक कहा न मैंने
34
मुन्ने राजा क्या कहने तुम्हारी बातों के
34
पर मेरी किताबों में तो कुछ और ही लिखा है
34
दीदी बता दो क्या कहती हैं
34
बताती हूँ बताती हूँ
34
इधर आओ और ध्यान से सुनो
34
मैंने पढ़ा है कि
34
क्या दीदी क्या
34
बिजली के चमकने के बाद ही होता है
34
पर यह तो तुम्हें भी मालूम है है न
34
और यह भी पता होगा कि
34
बिजली ही बादलों में गड़गड़ाहट पैदा करती है
34
हमारे घर की बिजली की तरह ही है
34
हमारे घरों में रोशनी करती है
34
और हमारे टीवी में एक ही बटन दबाने पर
34
सचिन और सौरभ को दिखाती है
34
पर दादी तुम तो बिजली के बारे में बता रही हो
34
तो उसको छूने वाली हवा बहुत गर्म हो उठती है
34
धमाके की आवाज़ के साथ ज़ोर से फट जाती है
34
दीदी दीदी बादल क्यों गरजते हैं
34
आओ कुछ और जानें
34
ठीक वैसे ही जैसे हमारी धरती सूर्य के चक्कर काटती है
34
और इलेक्ट्रॉन में ॠणात्मक
34
अब क्योंकि हर परमाणु में प्रोटोनों की संख्या और
34
इलेक्ट्रॉनों की संख्या बराबर होती है परमाणु अनाविष्ट होता है
34
परन्तु जब दो परमाणु आपस में टकराते हैं
34